एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा: 'उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मांगी माफी, बीजेपी से चाहते थे गठबंधन'

By रुस्तम राणा | Updated: March 18, 2025 16:07 IST2025-03-18T16:05:40+5:302025-03-18T16:07:53+5:30

इस कथित मुलाकात का खुलासा करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा: "उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और कहा, 'कृपया मुझे माफ करें... हम फिर से आपके साथ हाथ मिलाना चाहते हैं।' लेकिन मुंबई लौटने के बाद उन्होंने अपना रुख बदल दिया।"

'Uddhav Thackeray apologised to PM Modi, wanted alliance with BJP' claims Eknath Shinde | एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा: 'उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मांगी माफी, बीजेपी से चाहते थे गठबंधन'

एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा: 'उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मांगी माफी, बीजेपी से चाहते थे गठबंधन'

Highlightsएकनाथ शिंदे ने मंगलवार को विधान परिषद में सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया उन्होंने दावा किया, ठाकरे ने दिल्ली में एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी थी उन्होंने बताया, हालांकि मुंबई लौटने पर ठाकरे अपनी बात से मुकर गए

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को विधान परिषद में सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी थी और भाजपा के साथ सरकार बनाने की इच्छा जताई थी। शिंदे ने आगे कहा, हालांकि, मुंबई लौटने पर ठाकरे अपनी बात से मुकर गए।

शिंदे ने इसे "अंदरूनी कहानी" बताया। इस कथित मुलाकात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा: "उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और कहा, 'कृपया मुझे माफ करें... हम फिर से आपके साथ हाथ मिलाना चाहते हैं।' लेकिन मुंबई लौटने के बाद उन्होंने अपना रुख बदल दिया।"

शिंदे ने आगे आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब भी इसी तरह की पिछले दरवाजे की बातचीत में शामिल थे। उन्होंने कहा, "अनिल परब, जब आपको नोटिस मिला तो आप भी (भाजपा नेताओं से मिलने) गए थे। आपने मामले से बचने के लिए कहा और राहत मिलने के बाद आपने पक्ष बदल लिया। मैं यह अच्छी तरह जानता हूं।"

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से अलग होने और भाजपा के साथ गठबंधन करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए शिंदे ने कहा कि उनके गुट ने ठाकरे के विपरीत पारदर्शी तरीके से काम किया। शिंदे ने सदन में कहा, "हमने सब कुछ खुले तौर पर किया। हमने छिपकर नहीं किया। हमने तब रुख अपनाया, जब धनुष-बाण के प्रतीक शिवसेना और बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा खतरे में थी। जब आपने (ठाकरे) औरंगजेब की विचारधारा को अपनाया, तो हमने आपकी गाड़ी पलट दी।" 

महाराष्ट्र में राजनीतिक तनाव बढ़ा

शिंदे की टिप्पणी ने महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक सत्ता संघर्ष को और हवा दे दी है, जिसमें भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) उद्धव ठाकरे के नेतृत्व और विश्वसनीयता पर नए सिरे से हमला कर रहे हैं। चुनावों के मद्देनजर, आने वाले दिनों में यह वाकयुद्ध और तेज होने की उम्मीद है। 

Web Title: 'Uddhav Thackeray apologised to PM Modi, wanted alliance with BJP' claims Eknath Shinde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे