यूएडी ने काली सूची से 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम हटाने पर मोदी सरकार को धन्यवाद दिया

By भाषा | Published: September 14, 2019 05:53 PM2019-09-14T17:53:10+5:302019-09-14T17:53:10+5:30

यूएडी के महासचिव भाई सतनाम सिंह मानवा ने केंद्र से यह भी अनुरोध किया कि वह ऐसे मामलों में शामिल जेल में बंद उन सिख कैदियों को रिहा करे जो अपनी सजा काट चुके हैं। केंद्र सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए मानवा ने कहा कि सरकार की कालीसूची से इन नामों को हटाए जाने से अब वे अमृतसर में श्री हरमिंदर साहिब में जाकर मत्था टेक सकेंगे।

UAD thanked Modi government for removing 312 foreign Sikh nationals from black list | यूएडी ने काली सूची से 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम हटाने पर मोदी सरकार को धन्यवाद दिया

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने फैसला लिया था।

Highlightsसरकार ने शुक्रवार को 314 लोगों की कालीसूची में शामिल उन 312 विदेशी सिख नागरिकों का नाम हटा दिया था।यह फैसला विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किये जाने के बाद लिया गया। 

यूनाइटेड अकाली दल (यूएडी) ने काली सूची से 312 विदेशी सिख नागरिकों के नाम हटाने के लिए शनिवार को मोदी सरकार को धन्यवाद दिया। कथित तौर पर भारत विरोधी गतिविधियों के लिए ये नाम काली सूची में डाले गए थे।

यूएडी के महासचिव भाई सतनाम सिंह मानवा ने केंद्र से यह भी अनुरोध किया कि वह ऐसे मामलों में शामिल जेल में बंद उन सिख कैदियों को रिहा करे जो अपनी सजा काट चुके हैं। केंद्र सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए मानवा ने कहा कि सरकार की कालीसूची से इन नामों को हटाए जाने से अब वे अमृतसर में श्री हरमिंदर साहिब में जाकर मत्था टेक सकेंगे।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि सरकार ने शुक्रवार को 314 लोगों की कालीसूची में शामिल उन 312 विदेशी सिख नागरिकों का नाम हटा दिया था जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। यह फैसला विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किये जाने के बाद लिया गया। 

Web Title: UAD thanked Modi government for removing 312 foreign Sikh nationals from black list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे