कोसी नदी में दो युवकों की डूबने से मौत
By भाषा | Updated: August 13, 2021 12:17 IST2021-08-13T12:17:21+5:302021-08-13T12:17:21+5:30

कोसी नदी में दो युवकों की डूबने से मौत
देहरादून, 13 अगस्त उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मोहान क्षेत्र के पास कोसी नदी में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि युवक बृहस्पतिवार को जन्मदिन का जश्न मनाने नदी के किनारे गए थे और इसी दौरान नहाते समय तेज बहाव में बह गए। युवकों के बहने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश अभियान चलाया , देर रात दोनों के शव बरामद कर लिए गए।
युवकों की पहचान पिरू मदारा क्षेत्र के रहने वाले सुमित (15) और महेंद्र (19) के रूप में की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।