बिजली का करंट लगने से दो युवको की मौत

By भाषा | Published: February 19, 2021 11:04 AM2021-02-19T11:04:44+5:302021-02-19T11:04:44+5:30

Two youths die due to electric current | बिजली का करंट लगने से दो युवको की मौत

बिजली का करंट लगने से दो युवको की मौत

बलिया (उप्र) 19 फरवरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा का विसर्जन करने जाते समय बिजली करंट की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई तथा एक युवक झुलस गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर प्रतिमा विसर्जन से पहले पूजा समिति के सदस्य जुलूस निकालकर प्रतिमा के साथ गांव भ्रमण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विसर्जन जुलूस में बलिया शहर के बेंदूआ मुहल्लें से तीन-चार युवक पिकअप पर डीजे लेकर पहुंचे थे और गांव के पलानी मौजा से गुजर रही विसर्जन जुलूस के रास्ते में बिजली का तार आ गया।

उन्होंने बताया कि पिकअप पर सवार डीजे बजा रहे युवकों ने हाथ से तार को उठाकर गाड़ी निकालने का प्रयास किया तो वह बिजली तार में प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आ गये।

उन्होंने बताया कि करंट से झुलसे बलिया शहर के बेंदूआ निवासी 20 वर्षीय करीमन, 21 वर्षीय बंटी व 20 वर्षीय जीतू को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद करीमन तथा बंटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि जीतू को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने झुलसे युवक को गम्भीर स्थिति के बाद वाराणसी भेज दिया है । पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths die due to electric current

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे