फतेहपुर (उप्र), 12 जनवरी फतेहपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवा के चिकित्सक डॉ. रवि आनन्द ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर-सेलरहा गांव के रहने वाले बुद्धसेन पाल (28) ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था और उसकी अस्पताल में सोमवार देर शाम मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस बीच, सदर कोतवाली क्षेत्र के अवंतीबाई चौराहा निवासी शिवशरण सिंह (30) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
चिकित्सक ने बताया कि दोनों शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।