मिट्टी के ढेर में दबने से दो महिलाओं की मौत
By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:53 IST2021-07-14T20:53:27+5:302021-07-14T20:53:27+5:30

मिट्टी के ढेर में दबने से दो महिलाओं की मौत
नवादा, 14 जुलाई बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत रानीबाजार गांव में मिट्टी के ढेर के अचानक गिरने से उसके नीचे दबकर बुधवार को दो महिलाओं की मौत हो गई।
कौआकोल के थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन ने बताया कि मृतकों में बरियारपुर गांव निवासी यदु यादव की पत्नी मीणा देवी (35) और रामबृक्ष यादव की पत्नी लालो देवी (40) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं अपने घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गई थी जहां मिट्टी की खुदाई करने के क्रम में अचानक उसके ढेर के गिर जाने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
रंजन ने बताया कि मिट्टी के ढेर में दबे दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अनुमंडल अधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार रुपये का चेक दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।