कोरोना संकट के बीच दो शीर्ष अधिकारी PMO से हुए बाहर, PM मोदी ने नौकरशाही में उच्च स्तर पर किया व्यापक फेरबदल

By हरीश गुप्ता | Updated: April 27, 2020 07:33 IST2020-04-27T06:52:29+5:302020-04-27T07:33:29+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव तरुण बजाज को आर्थिक मामलों के मंत्रालय में सचिव के सम्मानजनक पद पर भेजा गया है. सचिव और अतिरिक्त सचिव रैंक के 35 नौकरशाहों के रविवार से हुए बदलावों में मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को अगले तीन महीने के लिए पद पर बनाए रखने का फैसला किया है.

Two top officials out from PMO, Big bureaucratic reshuffle in Narendra Modi government | कोरोना संकट के बीच दो शीर्ष अधिकारी PMO से हुए बाहर, PM मोदी ने नौकरशाही में उच्च स्तर पर किया व्यापक फेरबदल

दो शीर्ष अधिकारियों को किया पीएमओ से बाहर. (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्चर्यजनक घटनाक्रम में रविवार अतिरिक्त सचिव रैंक के दो अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से बाहर भेज दिया.अमित खरे को सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव के रूप में वापस लाना है. खरे इससे पहले इस मंत्रालय में थे और उन्हें उच्च शिक्षा सचिव के रूप में भेजा गया था.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्चर्यजनक घटनाक्रम में रविवार अतिरिक्त सचिव रैंक के दो अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से बाहर भेज दिया. गुजरात में अपने कार्यकाल के दिनों से मोदी के अतिविश्वासी माने जाने वाले ए. के. शर्मा जो अतिरिक्त सचिव का पद संभाल रहे थे, उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) में सचिव बनाया गया है.

इसी प्रकार प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव तरुण बजाज को आर्थिक मामलों के मंत्रालय में सचिव के सम्मानजनक पद पर भेजा गया है. सचिव और अतिरिक्त सचिव रैंक के 35 नौकरशाहों के रविवार से हुए बदलावों में मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को अगले तीन महीने के लिए पद पर बनाए रखने का फैसला किया है. सूदन को 30 अप्रैल को रिटायर्ड होना था.

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में उनके सेवाविस्तार पर कई अटकलें थीं. प्रीति सूदन को छोड़कर किसी रिटायर्ड हो रहे सचिव को कार्य विस्तार नहीं दिया गया है. इस बात की अटकलें थीं कि गुजरात कैडर के आईएएस अतनु चक्रवर्ती को आर्थिक मामलों के मंत्रालय में कार्यविस्तार मिलेगा, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है.

दूसरा चौंकाने वाला फैसला अमित खरे को सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव के रूप में वापस लाना है. खरे इससे पहले इस मंत्रालय में थे और उन्हें उच्च शिक्षा सचिव के रूप में भेजा गया था. इससे लगता है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर उन्हें मंत्रालय में वापस लाना चाहते थे. खरे को तीन महीने के लिए अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे साफ है कि तीन महीने के बाद नौकरशाही में दूसरी बार फेरबदल होगा.

सड़क परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी को उनके मंत्रालय में नया सचिव अरमाने गिरिधर मिला है जो संजीव रंजन की जगह ले रहे हैं. अरमाने कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव थे. सचिव संजीव रंजन को जहाजरानी सचिव नियुक्त किया गया है. इस प्रकार गडकरी को उनके अधीन दोनों मंत्रालयों में नए सचिव होंगे. सीबीएसई की प्रमुख अनिता कारवाल को शिक्षा और साक्षरता विभाग का सचिव नियुक्त किया गया. वह गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.

महाराष्ट्र कैडर की चंद्रा की पदोन्नति  

रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) अपूर्वा चंद्रा को इसी मंत्रालय में पदोन्नत कर विशेष सचिव बनाया गया है. वह 1988 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष तरुण कपूर को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. मंत्रालय के सचिव एम. एम. कुट्टी 30 अप्रैल को रिटायर्ड हो रहे हैं. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार त्रिपाठी को इस्पात मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है.

Web Title: Two top officials out from PMO, Big bureaucratic reshuffle in Narendra Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे