अभी दस हजार करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट आने बाकी हैं, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2023 06:27 PM2023-10-20T18:27:30+5:302023-10-20T18:28:47+5:30

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में शक्तिकांत दास ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं और अभी बाजार में केवल 10,000 करोड़ रुपये के नोट बचे हैं। उम्मीद है कि ये नोट भी वापस आ जाएंगे।

Two thousand rupee notes worth Rs 10,000 crore are yet to arrive says RBI Governor Shaktikanta Das | अभी दस हजार करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोट आने बाकी हैं, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास

Highlights 2,000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं- शक्तिकांत दासअब केवल 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही लोगों के पास- शक्तिकांत दासउम्मीद है कि ये नोट भी वापस आ जाएंगे- शक्तिकांत दास

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि 2,000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं और अब केवल 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही लोगों के पास हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि ये नोट भी वापस आ जाएंगे या जमा करा दिए जाएंगे।
 
दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में शक्तिकांत दास ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं और अभी बाजार में केवल 10,000 करोड़ रुपये के नोट बचे हैं। उम्मीद है कि ये नोट भी वापस आ जाएंगे।

इससे पहले, दास ने कहा था चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा के रूप में वापस आए हैं, जबकि शेष को अन्य मूल्य के नोटों से बदला गया है। आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को सात अक्टूबर तक बढ़ा दिया था। सात अक्टूबर से बैंक शाखाओं में जमा और नोट बदलने की सुविधा समाप्त कर दी गयी। 

आठ अक्टूबर से, लोगों को रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में नोट को बदलने या उपलब्ध करायी गयी राशि के बराबर बैंक खातों में जमा करने की सुविधा दी गयी। व्यक्ति या संस्थाएं आरबीआई के 19 कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के बैंक नोट बदल सकते हैं।

हालांकि आरबीआई के कार्यालयों के जरिये बैंक खातों में 2,000 रुपये के नोट जमा कराने के लिए राशि की कोई सीमा नहीं है आरबीआई ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। 

बता दें कि इससे पहले  शक्तिकांत दास कह चुके हैं कि  2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का अर्थव्यवस्था पर ‘बहुत सीमित’ प्रभाव ही देखने को मिलेगा क्योंकि ये नोट चलन में मौजूद कुल मुद्रा का सिर्फ 10.8 प्रतिशत ही हैं। 

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Two thousand rupee notes worth Rs 10,000 crore are yet to arrive says RBI Governor Shaktikanta Das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे