राजस्थान में नदी की तेज धारा में दो किशोर बहे

By भाषा | Published: August 31, 2021 01:34 AM2021-08-31T01:34:57+5:302021-08-31T01:34:57+5:30

Two teenagers washed away in the strong current of the river in Rajasthan | राजस्थान में नदी की तेज धारा में दो किशोर बहे

राजस्थान में नदी की तेज धारा में दो किशोर बहे

राजस्थान के बूंदी जिले में सोमवार को दो किशोर मैज नदी में नहाने के दौरान तेज धारा के कारण बह गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक और क्षेत्राधिकारी (लाखेरी) घनश्याम वर्मा ने बताया कि किशोरों की पहचान लाखेरी कस्बे के महावीरपुरा निवासी विशाल रायगर (16) और गोलू रायगर (15) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि लड़कों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है। इस बीच, नाहरगढ़ पुलिस थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि एक अन्य घटना में 40 वर्षीय एक व्यक्ति रविवार शाम बारां जिले में अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से एक पुल को पार करते समय जलवाड़ा नदी में गिर गया।अधिकारी ने कहा कि पीड़ित तोलाराम बैरवा को उसके दोस्त ने नदी से बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two teenagers washed away in the strong current of the river in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Vishal Raigar