गोवा में फिल्म क्रू के सदस्यों पर हमला करने के मामले में टैक्सी यूनियन के दो नेता बंदी
By भाषा | Updated: April 25, 2021 18:51 IST2021-04-25T18:51:58+5:302021-04-25T18:51:58+5:30

गोवा में फिल्म क्रू के सदस्यों पर हमला करने के मामले में टैक्सी यूनियन के दो नेता बंदी
पणजी, 25 अप्रैल गोवा में पणजी के पास नेरूल गांव में फिल्म क्रू के कुछ सदस्यों पर हमला करने के आरोप में टैक्सी यूनियन के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपियों की पहचान बप्पा कोरगांवकर और सुनील नाइक के तौर पर हुई है।
पोरवोरिम थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को शनिवार को किए गए हमले के लिए गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया, “ आरोपी अनधिकृत तरीके से बंगले में घुसे जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी और क्रू के सदस्यों पर हमला कर दिया … टैक्सी यूनियन के सदस्य इसलिए नाराज़ थे, क्योंकि फिल्म यूनिट ने क्रू के सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए राज्य के बाहर की टैक्सियों को किराये पर लिया था।”
तटीय राज्य में ‘टूरिस्ट टैक्सी’ संचालक पिछले एक पखवाड़े से हड़ताल पर हैं और उनकी मांग है कि ऐप आधारित टैक्सी सेवा ‘गोवा माइल्स’ को खत्म किया जाए।
इस बीच ‘गोवा लाइंस प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (जीएलपीए) और ‘टूर्स एंड ट्रैवल एसोसिएशन ऑफ गोवा’ (टीटीएजी) ने फिल्म क्रू पर हमले की निंदा करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि पारंपरिक पर्यटक टैक्सी उद्योग उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचा रहा है।
जीएलपीए के सदस्य शिव बाबा नाइक ने कहा कि पिछले साल अगस्त से कोविड-19 की वजह से फिल्मों की शूटिंग मुंबई और चेन्नई के बजाय गोवा में की जा रही है।
उन्होंने कहा कि गोवा में टैक्सी की हड़ताल की वजह से फिल्म क्रू के सदस्यों के लिए चीज़े मुश्किल हो गई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।