मादक पदार्थ तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 17, 2021 17:12 IST2021-03-17T17:12:17+5:302021-03-17T17:12:17+5:30

Two smugglers of drug trafficking interstate gang arrested | मादक पदार्थ तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थ तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ, 17 मार्च उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुंबई की रेव पार्टियों में इस्तेमाल होने वाले मादक पदार्थ के अंतर राज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को रामपुर में गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि एसटीएफ ने मंगलवार को रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक होटल से जफर और बाबू खां नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 250 ग्राम मादक पदार्थ 'मैथाडोन ड्रग्स' बरामद किया। यह मादक पदार्थ मुंबई में होने वाली रेव पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को पिछले कुछ समय से अंतर राज्यीय स्तर पर मैथाडोन ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की खबरें मिल रही थीं। यह मादक पदार्थ अभी तक मुंबई जैसे महानगरों में होने वाली रेव पार्टी में इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब यह मुंबई से छोटे शहरों में भी पहुंचने लगा है। इनमें उत्तर प्रदेश का रामपुर भी शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ को खुफिया जानकारी मिली थी कि बाबू खान अपने साथी जफर के लिए मुंबई से मैथाडोन ड्रग्स लेकर मुंबई से वापस रामपुर आएगा और सिविल लाइंस इलाके में दोनों की मुलाकात होगी। इस सूचना पर एसटीएफ ने योजना बनाकर दोनों तस्करों को पकड़ लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two smugglers of drug trafficking interstate gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे