मुठभेड़ में दो लुटेरे और एक सिपाही घायल
By भाषा | Updated: July 1, 2021 13:38 IST2021-07-01T13:38:34+5:302021-07-01T13:38:34+5:30

मुठभेड़ में दो लुटेरे और एक सिपाही घायल
बस्ती (उत्तर प्रदेश), एक जुलाई बस्ती जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ मे दो लुटेरे और पुलिस का एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम बुधवार देर रात पाकड़डाड के पास पहुंची थी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश चंदन निषाद और दीपक चौधरी पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। मुठभेड़ में सिपाही रमेश गुप्ता भी घायल हुआ है।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।