खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी की संलिप्तता वाले रिश्वत मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार :सीबीआई

By भाषा | Updated: April 18, 2021 20:58 IST2021-04-18T20:58:23+5:302021-04-18T20:58:23+5:30

Two persons arrested in bribery case involving officer of Directorate General of Mines Safety: CBI | खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी की संलिप्तता वाले रिश्वत मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार :सीबीआई

खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी की संलिप्तता वाले रिश्वत मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार :सीबीआई

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल सीबीआई ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के उप महानिदेशक अरविंद कुमार की कथित संलिप्तता वाले 72 लाख रुपये के रिश्वत कांड के सिलसिले में दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के लखीसराय से त्रिलोकी नाथ सिंह और कुमार के रिश्तेदार कैलाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मंडल ने रिश्वत की रकम की पहली किस्त के तौर पर आरोपी अधिकारी की ओर से कथित तौर पर 35 लाख रुपये प्राप्त किये थे।

अधिकारियों ने बताया कि यह आरोप है कि डीजीएमएस के मध्य क्षेत्र के उप महानिदेशक कुमार ने सिंह और अन्य के साथ मिल कर महानिदेशालय की मौखिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुछ उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए एक साजिश रची थी।

प्रबंधक के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद मौखिक परीक्षा हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने प्रति उम्मीदवार 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेकर साक्षात्कार बोर्ड से उक्त उम्मीदवारों की मदद कराने की कथित साजिश रची थी।

उन्होंने बताया कि सिंह और अन्य के जरिए भेजे गये 48 उम्मीदवारों से कुल 72 लाख रुपये की रिश्वत ली गई थी।

मौखिक परीक्षा आठ मार्च से 20 मार्च के बीच हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two persons arrested in bribery case involving officer of Directorate General of Mines Safety: CBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे