द्वारका एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड सड़क का एक हिस्सा ढहा, दो कर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: March 28, 2021 22:20 IST2021-03-28T22:20:38+5:302021-03-28T22:20:38+5:30

Two personnel suspended on elevated portion of elevated road on Dwarka Expressway | द्वारका एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड सड़क का एक हिस्सा ढहा, दो कर्मी निलंबित

द्वारका एक्सप्रेसवे पर एलिवेटेड सड़क का एक हिस्सा ढहा, दो कर्मी निलंबित

गुरुग्राम, 28 मार्च द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन एलिवेटेड सड़क का एक हिस्सा यहां रविवार की सुबह ढह गया, जिससे तीन मजदूर घायल हो गए।

घटना के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ठेकेदार के दो कर्मियों और सुपरविजन कंसल्टेंट को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुई जिसमें तीन मजदूर घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि मजदूरों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

एनएचएआई के अधिकारियों का एक दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी और परियोजना निदेशक शामिल थे।

संपर्क किए जाने पर एनएचएआई सदस्य (परियोजना) मनोज कुमार ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह मेकैनिकल गलती का मामला लगता है। इसकी जांच की जा रही है।”

एनएचएआई ने कहा कि घटना के बाद लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के एक मुख्य कर्मी और एईसीओएम के सुपरविजन कंसल्टेंट को निलंबित कर दिया गया है।

प्राधिकरण की ओर से कहा गया कि विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा घटना की जांच होने तक कर्मियों को निलंबित रखा जाएगा।

एनएचएआई की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “प्राधिकरण ने घटना को गंभीरता से लिया है और समिति द्वारा जांच का नतीजा आने तक ठेकेदार मेसर्स एल एंड टी के मुख्य कर्मी और मेसर्स एईसीओएम के सुपरविजन कंसल्टेंट को निलंबित कर दिया गया है।”

वक्तव्य में कहा गया कि घटनास्थल पर और क्षति न हो इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two personnel suspended on elevated portion of elevated road on Dwarka Expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे