पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी-भाजपा समर्थकों की झड़प में दो लोग गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: November 15, 2021 22:39 IST2021-11-15T22:39:45+5:302021-11-15T22:39:45+5:30

Two people seriously injured in clash between TMC-BJP supporters in Malda, West Bengal | पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी-भाजपा समर्थकों की झड़प में दो लोग गंभीर रूप से घायल

पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी-भाजपा समर्थकों की झड़प में दो लोग गंभीर रूप से घायल

मालदा (पश्चिम बंगाल), 15 नवंबर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच कथित रूप से हुई झड़प के दौरान गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के कटलामारी गांव में हुई घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

टीएमसी ने आरोप लगाया है कि उसके दो समर्थक भाजपा सदस्यों द्वारा गोली चलाने की घटना में घायल हो गए। जबकि, भाजपा ने दावा किया कि यह घटना राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी में आंतरिक गुटबाजी का परिणाम है।

यह घटना उस समय हुई जब टीएमसी के दो समर्थक इलाके से गुजर रहे थे और उन पर कथित तौर पर भाजपा सदस्यों ने हमला कर दिया।

भाजपा के मालदा जिलाध्यक्ष गोबिंद चंद्र मंडल ने दावा किया कि टीएमसी भाजपा पर आरोप लगा रही है लेकिन यह घटना राज्य में सत्ताधारी दल में गुटबाजी के कारण हुई। टीएमसी के जिला प्रवक्ता शुभोमॉय बसु ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं ने हमले को अंजाम देने के लिए पड़ोस के बिहार से गुंडों को बुलाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people seriously injured in clash between TMC-BJP supporters in Malda, West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे