निजी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों का ऋण लेने वाले गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 7, 2021 09:37 AM2021-12-07T09:37:59+5:302021-12-07T09:37:59+5:30

Two people of the gang who took loans of crores from private banks and finance companies arrested | निजी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों का ऋण लेने वाले गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

निजी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों का ऋण लेने वाले गिरोह के दो लोग गिरफ्तार

नोएडा, सात दिसंबर फर्जी दस्तावेज के आधार पर निजी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों का ऋण लेने वाले गिरोह के दो लोगों को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से डेटा लेकर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाते थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सेक्टर में ठगी करने के लिए एक कंपनी खोली थी। पुलिस को इनके 21 बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है जिनमें 75 लाख रुपये जमा हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पांच लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन, 40 फर्जी आधार कार्ड और 20 फर्जी पैन कार्ड मिले हैं। इनके कुछ साथी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार की रात को उक्त धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मयूर विहार दिल्ली निवासी रोशन और त्रिलोकपुरी निवासी विरेंद्र के रूप में हुई है।

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार बदमाशों ने सेक्टर- एक में तराना कम्युनिकेशन के नाम से कंपनी खोली थी। इनके गिरोह में सात लोग शामिल हैं। इस गिरोह का मास्टरमाइंड अजय है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी इससे पूर्व सेक्टर छह में कंपनी चलाते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people of the gang who took loans of crores from private banks and finance companies arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे