उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 20, 2021 16:14 IST2021-01-20T16:14:04+5:302021-01-20T16:14:04+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
बुलंदशहर, 20 जनवरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम मेरठ-बदायूं मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गयी जिससे इस घटना में दो युवकों की मृत्यु हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
सलेमपुर थाने के प्रभारी प्रताप सिंह बाल्यान ने बताया कि हादसे के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जबकि दूसरे पर दो लोग थे ।
उन्होंने बताया कि मरने वाले दोनों व्यक्ति की पहचान दिनेश एवं मोनू के तौर पर की गयी है । बाल्यान ने बताया कि ये दोनों बाइलक चला रहे थे ।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन अन्य घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है । पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।