महाराष्ट्र में रिश्वत लेने के आरोप में कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 10, 2021 11:45 AM2021-11-10T11:45:20+5:302021-11-10T11:45:20+5:30

Two people including junior engineer arrested for taking bribe in Maharashtra | महाराष्ट्र में रिश्वत लेने के आरोप में कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र में रिश्वत लेने के आरोप में कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोग गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 10 नवंबर भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कम्पनी (एमएसईडीसीएल) के कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 57 वर्षीय अभियंता बसवराज रचप्पा बबनाग्रे ने बिजली के नये मीटर लगाने का ठेका देने के लिए एक ठेकेदार से कथित तौर पर पांच हजार रुपये मांगे थे। इसमें कहा गया है कि ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी की ठाणे इकाई में की, जिसने सोमवार को कल्याण इलाके में स्थित एमएसईडीसीएल कार्यालय में 22 वर्षीय प्रशिक्षु गणेश संजय दल्वी को कथित तौर पर पांच हजार रुपये लेते हुए पकड़ा। वह अभियंता की ओर से वहां पैसे लेने पहुंचा था।

एसीबी ने बताया कि प्रशिक्षु और अभियंता को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people including junior engineer arrested for taking bribe in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे