हिसार में कॉलेज छात्रा से बलात्कार की कोशिश के आरोप में ऑटो चालक समेत दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 15, 2021 16:04 IST2021-01-15T16:04:44+5:302021-01-15T16:04:44+5:30

Two people, including an auto driver, arrested for trying to rape a college student in Hisar | हिसार में कॉलेज छात्रा से बलात्कार की कोशिश के आरोप में ऑटो चालक समेत दो लोग गिरफ्तार

हिसार में कॉलेज छात्रा से बलात्कार की कोशिश के आरोप में ऑटो चालक समेत दो लोग गिरफ्तार

हिसार, 15 जनवरी हिसार-दिल्ली बाईपास रोड पर ऑटो में 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश के आरोप में ऑटो चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब पीड़िता ने बाईपास रोड के पास मौजूद अपने शिक्षण संस्थान जाने के लिए कैंची चौक से ऑटो लिया था।

पुलिस ने बताया कि संस्थान पहुंचने पर भी ड्राइवर ने ऑटो चलाना जारी रखा, फिर उसने और उसके सहयोगी ने कथित रूप से पीड़िता से बलात्कार करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि रास्ते से गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों ने छात्रा के शोर की आवाज सुनी। पुलिसकर्मियों में पुलिस उपाधीक्षक का चालक और उनका गनर था।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों शिव नगर के विनोद और भैणी अमीरपुर गांव के निवासी नवीन को पकड़ लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people, including an auto driver, arrested for trying to rape a college student in Hisar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे