जैसलमेर में दो कारों की भिडंत में महिला सहित दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:28 IST2021-12-31T17:28:24+5:302021-12-31T17:28:24+5:30

Two people including a woman killed, eight others injured in a two-car collision in Jaisalmer | जैसलमेर में दो कारों की भिडंत में महिला सहित दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

जैसलमेर में दो कारों की भिडंत में महिला सहित दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

जैसलमेर, 31 दिसंबर राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो कारों की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थानाधिकारी चुन्नीलाल बिश्नोई ने बताया कि रामगढ़- तनोट मार्ग पर शुक्रवार को दो कारों की आमने सामने की भिडंत में एक कार में दिल्ली निवासी राम विलास गुप्ता (65) और हिमशिखा गुप्ता (30) की मौत हो गयी जबकि दोनों कारों में सवार आठ अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां से पांच घायलों को जैसलमेर भेज दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये रामगढ़ के सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people including a woman killed, eight others injured in a two-car collision in Jaisalmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे