अप्राकृतिक यौनाचार और हत्या मामले में दो लोगों को उम्रकैद

By भाषा | Updated: December 4, 2021 15:13 IST2021-12-04T15:13:39+5:302021-12-04T15:13:39+5:30

Two people get life imprisonment in unnatural sex and murder case | अप्राकृतिक यौनाचार और हत्या मामले में दो लोगों को उम्रकैद

अप्राकृतिक यौनाचार और हत्या मामले में दो लोगों को उम्रकैद

फूलबनी (ओडिशा), चार दिसंबर यहां की एक अदालत ने पांच साल पहले ओडिशा के कंधमाल जिले में नौ साल के एक बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने और उसकी हत्या करने के मामले में दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) अदालत के विशेष न्यायाधीश भास्कर चंद्र साहू ने शुक्रवार को 21 और 20 वर्ष की आयु के दोषियों पर 1.65 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

दोनों, नाबालिग बच्चे को 14 मार्च 2016 को फूलबनी सदर थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान पर ले गए और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। बच्चे ने जब उन्हें इस घटना के बारे में लोगों को बताने की चेतावनी दी, तो उन्होंने एक तौलिये से उसका गला घोंट दिया।

सूत्रों ने बताया कि उसके बाद शव को दफना दिया गया और उसके कपड़े भी जला दिए गए।

लोक अभियोजक के अनुसार, अदालत ने निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को कुल 3.3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people get life imprisonment in unnatural sex and murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे