राजस्थान के बूंदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: October 19, 2021 20:06 IST2021-10-19T20:06:15+5:302021-10-19T20:06:15+5:30

राजस्थान के बूंदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो लोगों की मौत
कोटा (राजस्थान), 19 अक्टूबर राजस्थान के बूंदी जिले में मंगलवार को कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वाहन पर सीमेंट के खंभे, सीमेंट और बालू की बोरियां लदी थी और यह अपराह्न लगभग डेढ बजे अकतासा गांव ओवरब्रिज के समीप पलट गया।
तलेरा पुलिस थाने के सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) दुर्गालाल गौतम ने कहा कि कमोलार गांव के देव मीणा (31) और चाडी गांव के राधेश्याम मीणा का शव सीएचसी, तलेरा में पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया।
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया, जो कथित तौर पर शराब के नशे में था। घायल की पहचान चाडी गांव के पृथ्वीराज बैरवा (35) के रूप में हुई है, जिसे कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।