मप्र में पैराग्लाइडिंग के दौरान ऊंचाई से जमीन पर गिरने से दो लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 20, 2021 09:53 PM2021-01-20T21:53:20+5:302021-01-20T21:53:20+5:30

Two people died after falling from a height to the ground during paragliding in MP | मप्र में पैराग्लाइडिंग के दौरान ऊंचाई से जमीन पर गिरने से दो लोगों की मौत

मप्र में पैराग्लाइडिंग के दौरान ऊंचाई से जमीन पर गिरने से दो लोगों की मौत

खंडवा, (मप्र) 20 जनवरी मध्यप्रदेश में बुधवार को खंडवा जिले के हनुवंतिया पर्यटन स्थल पर पैराग्लाइडिंग के दौरान पैरामोटर से सैकड़ों फुट नीचे जमीन पर गिरने से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के दो कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

जिले के मूंदी थाने के उप निरीक्षक बीएस मंडलोई ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम छह बजे के आसपास हुई, जब पैरामोटर के दो संचालकों की पैराग्लाइडिंग करने के दौरान आसमान से सैकड़ों फीट ऊंचाई से जमीन पर गिर जाने से मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान के पाली जिले के बुद्धा मांगलियान निवासी गजपाल सिंह (28) और मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के भगोरा गांव के निवासी बालचंद डांगी (32) के मूल निवासी के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद दोनों को मूंदी के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पर्यटन स्थल पर दहशत का वातावरण बन गया।

खंडवा जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं । जांच की कमान पुनासा के सब डिविजन मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को सौंपी गयी है ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख: जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died after falling from a height to the ground during paragliding in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे