छत्तीसगढ़ में हीरों की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:02 IST2021-08-08T17:02:28+5:302021-08-08T17:02:28+5:30

Two people arrested for smuggling diamonds in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में हीरों की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में हीरों की तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

गरियाबंद (छत्तीसगढ़), आठ अगस्त छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने हीरे के 32 टुकड़े जब्त किए हैं और कीमती पत्थर की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मैनपुर थाना क्षेत्र के झरियाबहरा गांव में पुलिया के पास से दो आरोपियों मनबोध नेताम (35) और सीताराम ध्रुव (34) को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों व्यक्ति हीरों के साथ पयलीखंड (देवभोग) से मैनपुर कस्बे की ओर जा रहे हैं। पयलीखंड (देवभोग) गरियाबंद में हीरों से समृद्ध पट्टी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ग्राहक की तलाश में थे और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और उनके पास से एक लिफाफे में रखे 5.10 लाख रुपये कीमत के विभिन्न आकार के हीरे के 32 टुकड़े बरामद किए गए।

माथुर ने बताया कि आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी गरियाबंद जिले के रहने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for smuggling diamonds in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे