निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 7, 2021 01:32 IST2021-09-07T01:32:49+5:302021-09-07T01:32:49+5:30

Two people arrested for cheating by creating fake website of private university | निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

हापुड़, छह सितंबर उत्तर प्रदेश में हापुड़ पुलिस ने एक निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाने और विश्वविद्यालय की जाली डिग्री व डिप्लोमा बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान शिवम पांडे्य और अमरेश के रूप में हुई है। दोनों प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से कम्प्यूटर, दो

मॉनीटर, तीन मोबाइल, मोनाड यूनिवर्सिटी की पांच जाली अंक पत्रिकाएं ,11 स्टाम्प व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मोनाड यूनिवर्सिटी की

आधिकारिक वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर आरोपी डिग्री और कंप्यूटर डिप्लोमा बेचते थे।

भूकर के मुताबिक, पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कंप्यूटर केओ-लेवल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट पांच से 20 हजार रुपये में बेचते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for cheating by creating fake website of private university

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे