मध्य प्रदेश में रुपये लेकर टीकाकरण स्लॉट बुक करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 18, 2021 18:10 IST2021-05-18T18:10:16+5:302021-05-18T18:10:16+5:30

Two people arrested for booking vaccination slots in Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश में रुपये लेकर टीकाकरण स्लॉट बुक करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में रुपये लेकर टीकाकरण स्लॉट बुक करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बैतूल (मध्य प्रदेश), 18 मई बैतूल शहर में 800 रुपये लेकर कोविड-19 टीकाकरण स्लॉट बुक करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गंज पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि 800 रुपये लेकर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिये कोविड-19 टीकाकरण स्लॉट बुक करने के आरोप में नरेंद्र यादव एवं दिनेश कलमे को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ने ‘वैक्सीन स्लॉट्स एवलेबल’ नाम से एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था और 800 रुपए लेकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट ने शिकायत की थी।

कुमरे ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गये हैं।

उन्होंने कहा कि इन दोनों आरोपियों को भादंवि की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोविन पोर्टल के माध्यम से पहले से बुक किए गए स्लॉट के आधार पर मध्य प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में टीका दिया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for booking vaccination slots in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे