नागपुर में अलग-अलग घटनाओं में दो राहगीरों की मौत

By भाषा | Updated: October 17, 2021 21:51 IST2021-10-17T21:51:21+5:302021-10-17T21:51:21+5:30

Two passersby died in separate incidents in Nagpur | नागपुर में अलग-अलग घटनाओं में दो राहगीरों की मौत

नागपुर में अलग-अलग घटनाओं में दो राहगीरों की मौत

नागपुर, 17 अक्टूबर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुए अलग-अलग हादसों में दो राहगीरों की मौत हो गई है।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये हादसे शहर के क्रमश: बेल्तारोडी और वाडी पुलिस थाना क्षेत्रों के न्यायाधिकारक्षेत्र में शनिवार को हुए।

बेल्तारोडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘पहली घटना शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वर्धा रोड पर उस समय हुई जब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को दो पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।’’

अधिकारी ने बताया कि स्कूटर ने पीछे से व्यक्ति को तब टक्कर मारी जब वह टहल रहा था।

पुलिस ने बताया कि बताया कि दूसरे मामले में पीड़िता खाडगांव रोड निवासी 53 वर्षीय शालू लावहाजी रइसीदाम शनिवार दोपहर बाद कोटल बाईपास पर सड़क पार कर रही थीं तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two passersby died in separate incidents in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे