इंदौर में मिले दो ओमीक्रोन संदिग्ध, जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजे गए

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:13 IST2021-12-29T19:13:45+5:302021-12-29T19:13:45+5:30

Two Omicron suspects found in Indore, samples were sent to Delhi for investigation | इंदौर में मिले दो ओमीक्रोन संदिग्ध, जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजे गए

इंदौर में मिले दो ओमीक्रोन संदिग्ध, जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजे गए

इंदौर, 29 दिसंबर मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं और उनके नमूने जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक आला अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शहर की एक निजी प्रयोगशाला की जांच में संदेह जताया गया है कि महामारी के दो मरीज कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘तय सरकारी प्रक्रिया के तहत दोनों मरीजों के नमूने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (आईजीआईबी) भेजे गए हैं ताकि पुष्टि हो सके कि वे ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं।’’

अधिकारी ने बताया कि शहर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के नौ पुष्ट मामले पहले ही मिल चुके हैं।

इस बीच, इंदौर में कोविड-19 के नये मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 32 नये संक्रमित मिलने के बाद जिले में महामारी के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 1,53,631 पर पहुंच गई है, इनमें से 1,395 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Omicron suspects found in Indore, samples were sent to Delhi for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे