पोर्ट ब्लेयर, 16 जुलाई अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,501 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान ये दो मरीज मिले।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 129 बनी हुई है।
द्वीपसमूह में फिलहाल 13 मरीजों का उपचार चल रहा है और सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले के हैं। वहीं उत्तरी और मध्य अंडमान-निकोबार कोविड-19 मुक्त है। उन्होंने बताया कि अब तक 7,359 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 2,48,150 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1,72,087 लोगों को टीके की पहली तथा 76,063 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। यहां की कुल जनसंख्या चार लाख है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।