चाईबासा में दो मोटरसाइकिल टकराईं, तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: February 16, 2021 01:26 IST2021-02-16T01:26:50+5:302021-02-16T01:26:50+5:30

चाईबासा में दो मोटरसाइकिल टकराईं, तीन लोगों की मौत
चाईबासा, 15 फरवरी झारखंड के चक्रधरपुर-खरसावां मार्ग पर गया पता गांव के पास दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन युवकों की सोमवार को मौके पर ही मौत हो गई और इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी गया पता गांव के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर एक दम्पत्ति एवं उनके दो बच्चे सवार थे, जो इस दुर्घटना में घायल हो गये। हताहतों की पहचान की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।