जम्मू-कश्मीर में दो और कोरोना पॉजिटिव की मौत, अबतक 15 लोग गवां चुके हैं जान, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1228

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 18, 2020 04:58 PM2020-05-18T16:58:40+5:302020-05-18T16:58:40+5:30

जम्मू कश्मीर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 15 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस लाइन अनंतनाग से स्किम्स में करीब 19 जवानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, वे सभी के सभी पॉजिटिव पाए गए।

Two more corona positive deaths in Jammu and Kashmir, 1228 positive cases | जम्मू-कश्मीर में दो और कोरोना पॉजिटिव की मौत, अबतक 15 लोग गवां चुके हैं जान, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1228

जम्मू-कश्मीर में 45 पाजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 5 डाक्टर और 19 पुलिस सशस्त बल के जवान शामिल हैं।

Highlightsकश्मीर में दो और कोरोना पाजिटिव मरीजों की आज मौत हो गयी है।जम्मू कश्मीर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 15 हो गया है।

जम्मू: कश्मीर में दो और कोरोना पाजिटिव मरीजों की आज मौत हो गयी है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 15 हो गया है। इसमें 13 लोगो की मौत कश्मीर में तथा 2 की जान जम्मू मंडल में गयी है। इस बीच श्रीनगर में पांच डाक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से तीन एसएमएचएस हास्पिटल से, गवर्नमेंट डेंटल कालेज से एक, एसकेआईएमएस बेमिना से एक डाक्टर संक्रमित पाया गया है। अब प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 1228 पहुंच गया है।

मिलने वाले समाचारों के अनुसार आज कोकेरनाग के रहने वाले 77 साल के बुजुर्ग की कोरोना के कारण मौत हुई है जबकि 65 वर्षीय के अन्य बुजुर्ग की भी कोरोना के कारण मौत हो गई जो कुलगाम का रहने वाला था। कल एक 29 साल की महिला की भी मौत हो गयी थी। यही कारण था कि जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित मामलों की बढ़ती संख्या चिंता बढ़ाने वाली हैं। आज दोपहर तक ही प्रदेश में 45 पाजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 5 डाक्टर और 19 पुलिस सशस्त बल के जवान शामिल हैं। इसी के साथ यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1228 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस लाइन अनंतनाग से स्किम्स में करीब 19 जवानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, वे सभी के सभी पॉजिटिव पाए गए। हालांकि पुलिस अधिकारी ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए जवान अनंतनाग डीपीएल के नहीं हैं। दरअसल डीपीएल अनंतनाग को संग्रह सेंटर बनाया गया है। पुलिस सशस्त्र बल ने उनके 19 जवानों के सैंपल यहां जमा कराए थे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। वहीं सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं पॉजिटिव पाए गए पांच डॉक्टरों में स्किम्स में तैनात 30 वर्षीय डॉक्टर जो बेमिना श्रीनगर का रहने वाला है, ऑर्थाेडॉन्टल डेंटल कॉलेज श्रीनगर में तैनात अशम सुंबल बांदीपोरा का रहने वाला 27 वर्षीय डॉक्टर, 46 वर्षीय- शामिल हैं। इसके अलावा एसएमएचएस ईएनटी के दो कंसल्टेंट डॉक्टर सहित उसी अस्पताल का रजिस्टार भी शामिल है।

उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भी 13 पॉजिटिव मामले आने की पुष्टि हुई है। कमान अस्पताल के लेफ्टिनेंट कर्नल इनाम दानिश खान ने कहा कि इन सैंपलों की रिपोर्ट गत रविवार देर रात को जीएमसी से आ गई थी। इनमें 10 मामले कुलगाम से, एक उधमपुर, दो राजौरी के हैं। इन्हें क्वारंटाइन सेंटरों से सीडी अस्पताल जम्मू भेज दिया गया है। इन मामलों के साथ जम्मू-कश्मीर में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1228 हो गई है।

Web Title: Two more corona positive deaths in Jammu and Kashmir, 1228 positive cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे