फिरौती के लिए मासूम का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बच्चा बरामद

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:50 IST2021-06-25T20:50:30+5:302021-06-25T20:50:30+5:30

Two miscreants who kidnapped innocent for ransom arrested, child recovered | फिरौती के लिए मासूम का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बच्चा बरामद

फिरौती के लिए मासूम का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, बच्चा बरामद

गोण्डा (उप्र) 25 जून जिला पुलिस ने पांच वर्षीय एक बालक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करते हुए अपहृत बालक को सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बीती 23 जून की रात को विशाल तिवारी (5) का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने का मामला आया था। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तड़के सूचना मिली कि अपहृत बालक को लेकर दो व्यक्ति ग्राम नौबस्ता के जंगल में प्रस्तावित गौशाला के पास छिपे हैं। उन्होंने कहा कि इस सूचना पर वजीरगंज थाने की पुलिस ने जंगल में पहुंचकर बदमाशों को घेरने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया।

एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश शिवम राणा के पैर में गोली लग गयी तथा घटना में शामिल उसके दूसरे साथी जयचंद पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में वजीरगंज थाने के आरक्षी अमित सिंह को भी गोली लगी है। वहीं पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया।

अभियुक्त शिवम राणा के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस तथा अभियुक्त जयचन्द के पास से एक चाकू बरामद किये गए है। एसपी ने बताया कि शिवम राणा एक शातिर बदमाश है और उसने कुछ दिन पूर्व अपहृत बालक की 14 वर्षीय बहन का अपहरण कर उसके साथ जबरन विवाह करने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया था।

उन्होंने बताया कि लड़के की बहन से शादी न कर पाने के कारण शिवम नाराज हो गया और उसने 23 जून की रात को उसके छोटे भाई का अपहरण कर लिया। एसपी के मुताबिक आरोपी ने बालक के पिता को धमकी दी कि उसे 20 लाख रुपया दे या फिर उसका विवाह अपनी लड़की से करा दे, अन्यथा वो इस बच्चे को मार देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two miscreants who kidnapped innocent for ransom arrested, child recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे