पंजाब के दो मंत्रियों ने बटाला को जिला बनाने की मांग की

By भाषा | Published: September 4, 2021 09:06 PM2021-09-04T21:06:02+5:302021-09-04T21:06:02+5:30

two ministers of punjab demanded to make batala a district | पंजाब के दो मंत्रियों ने बटाला को जिला बनाने की मांग की

पंजाब के दो मंत्रियों ने बटाला को जिला बनाने की मांग की

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावती सुर अपनाने वाले चार मंत्रियों में शामिल तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को बटाला को नया जिला बनाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बैठक करने की मांग की। मौजूदा समय में बटाला गुरदासपुर जिले का हिस्सा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में दोनों मंत्रियों ने कहा कि बटाला ऐतिहासिक शहर है लेकिन ‘‘ उसपर उतना ध्यान नहीं दिया गया जितने का वह हकदार है’’ इसलिए बटाला को राज्य का 24वां जिला घोषित किया जाना चाहिए। दोनों मंत्रियों ने कहा कि फतेहगढ़ चूड़ियां और श्री हरगोबिंदपुर के ऐतिहासिक शहरों को नया सब डिविजन बनाया जाना चाहिए। पंजाब कांग्रेस इकाई में जारी खींचतान के बीच बाजवा, रंधावा और दो अन्य मंत्रियों- सुखबिंदर सिंह सरकारिया और चरणजीत सिंह चन्नी- और कई अन्य पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए हैं। उनका कहना है कि वे मुख्यमंत्री की वादों को पूरा करने की क्षमता को लेकर भरोसा खो चुके हैं। चारों मंत्री मुख्यमंत्री को बदलना चाहते हैं।उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव से भी इस मुद्दे पर पिछले महीने देहरादून में मुलाकात की थी। बाजवा और रंधावा ने कहा कि बटाला की स्थापना 1465 में की गई और बठिंडा के बाद वह पंजाब का सबसे पुराना शहर है और आबादी के हिसाब से राज्य का 18वां बड़ा शहर है। पिछले साल बटाला नगर निगम का गठन किया गया था। उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बैठक बुलाने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two ministers of punjab demanded to make batala a district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे