मप्र के मंडला जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:13 IST2021-02-13T22:13:36+5:302021-02-13T22:13:36+5:30

Two Maoists killed in encounter with police in Mandla district of MP | मप्र के मंडला जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये

मप्र के मंडला जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये

मंडला (मप्र), 13 फरवरी मध्यप्रदेश के मंडला जिले में लालपुर के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गये। मारे गये दोनों नक्सलियों पर पुलिस द्वारा आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

आदिवासी बहुल मंडला के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशपाल सिंह राजपूत ने शनिवार को घटनास्थल से पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बीती रात हुई मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सली 22 से 25 वर्ष की आयु के थे।

पुलिस द्वारा शनिवार देर शाम इस बारे में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखबिर द्वारा शुक्रवार को थाना मोतीनाला क्षेत्र के लालपुर के जंगल इलाके में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन के 12-13 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई। विज्ञप्ति के अनुसार इस सूचना पर नक्सलियों की धरपकड़, धेराबंदी कार्रवाई करने हेतु एसपी मंडला ने तुरंत मोतीनाला थाने से स्पेशल आपरेशन ग्रुप हॉकफोर्स और जिला बल के दल को लालपुर के जंगल में रवाना किया और रात में ही नक्सलियों की घेराबंदी की गई।

विज्ञप्ति के अनुसार नक्सलियों ने अपनी घेराबंदी भांपकर पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिस पर पुलिस बल द्वारा नक्सलियों को घेर लिये जाने व आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार चेतावनी के बावजूद नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध गोलीबारी की गई।

एसपी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे शुरू हुई मुठभेड़ भोर तक जारी रही। उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद जंगल की तलाशी के दौरान इलाके से शनिवार सुबह दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

विज्ञप्ति में बताया कि मृत नक्सलियों की शिनाख़्त छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर में सुकमा निवासी दुल्ला उर्फ मैनू (22) तथा वहीं की रहने वाले गीता (25) के तौर पर हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नक्सली विस्तार प्लाटून 03 के एरिया कमेटी के सदस्य थे।

विज्ञप्ति के मुताबिक नक्सली दुल्ला पर मध्यप्रदेश में 12 तथा छत्तीसगढ़ में छह अपराध दर्ज हैं जबकि उस पर मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये और छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये मिलाकर कुल आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। विज्ञप्ति के अनुसार वहीं नक्सली गीता के खिलाफ मध्यप्रदेश में 12 तथा छत्तीसगढ़ में छह मामले दर्ज हैं जबकि गीता पर भी मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये तथा छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एसपी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में लगभग 150 गोलियां चलाईं और इतनी ही गोलियां नक्सलियों की ओर से भी चलाई गईं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को सेल्फ लोडेड राइफल (एसएलपी) राइफल, 303 राइफल और 213 बोर की राइफल मिली है। उन्होंने बताया कि साथ ही वहां से नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ सीमा के करीब मंडला जिले में नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया गया है।

एसपी ने इसकी पुष्टि की कि मंडला जिले में नक्सलियों के दो दलम (समूह) संचालित हो रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Maoists killed in encounter with police in Mandla district of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे