भविष्य में यात्रा करने की दो मुख्य वजह होंगी परिवार से मिलना एवं काम: सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: December 29, 2020 14:18 IST2020-12-29T14:18:39+5:302020-12-29T14:18:39+5:30

Two main reasons for traveling in future will be meeting family and work: Survey | भविष्य में यात्रा करने की दो मुख्य वजह होंगी परिवार से मिलना एवं काम: सर्वेक्षण

भविष्य में यात्रा करने की दो मुख्य वजह होंगी परिवार से मिलना एवं काम: सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर भविष्य में लोग मुख्य रूप से काम के सिलसिले में या अपने परिजनों एवं मित्रों से मिलने के लिए यात्रा करेंगे। विमानन कंपनी इंडिगो ने दिसंबर में 23,000 यात्रियों पर किए सर्वेक्षण के बाद यह दावा किया है।

सर्वेक्षण मंगलवार को जारी किया गया, जिसमें कहा गया है, ‘‘मित्रों एवं रिश्तेदारों से मिलना (46 प्रतिशत) और कारोबार (29 प्रतिशत) यात्रा का अहम कारण होंगे। इसके बाद, लोग आराम (नौ प्रतिशत) और छुट्टियां (सात प्रतिशत) बिताने के लिए यात्रा करेंगे।’’

सर्वेक्षण के अनुसार, 69 प्रतिशत यात्रियों ने कहा कि वे आगामी तीन महीने में फिर से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। जून में किए गए सर्वेक्षण में यह आंकड़ा 54 प्रतिशत था। सर्वेंक्षण में भाग लेने वाले 47 प्रतिशत लोग भविष्य में अकेले यात्रा करना चाहते हैं और 43 प्रतिशत लोग परिवार के साथ यात्रा करना चाहते हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार, 55 प्रतिशत लोग एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए हवाई यातायात को सबसे सुरक्षित मानते हैं, 37 प्रतिशत लोग स्वयं वाहन चलाने और आठ प्रतिशत लोग रेल यात्रा को सुरक्षित समझते हैं।

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बाउल्टर ने कहा, ‘‘इंडिगो में यात्रियों के भरोसे में 16 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जो जून में 65 प्रतिशत था और दिसंबर में 81 प्रतिशत है।’’

भारत में दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू यात्री उड़ान पुन: आरंभ की गई थीं। हालांकि उस समय कुल क्षमता के केवल 33 प्रतिशत यात्रियों के साथ ही विमान संचालित करने की अनुमति थी। इस संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाकर अब 80 प्रतिशत कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two main reasons for traveling in future will be meeting family and work: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे