सीवर टैंक की सफाई कर रहे दो मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: October 8, 2021 19:47 IST2021-10-08T19:47:47+5:302021-10-08T19:47:47+5:30

Two laborers cleaning sewer tank died | सीवर टैंक की सफाई कर रहे दो मजदूरों की मौत

सीवर टैंक की सफाई कर रहे दो मजदूरों की मौत

हमीरपुर (उप्र), आठ अक्टूबर हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे में शुक्रवार को सीवर टैंक की सफाई कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि गंभीर हालत में एक अन्य मजदूर का इलाज चल रहा है।

कुरारा थाने की पुलिस ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे वार्ड संख्या-10 के एक मकान में बने नए सीवर टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन मजदूर अचानक बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि मकान मालिक गोरेलाल विश्वकर्मा की सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस तीनों मजदूरों को टैंक से बाहर निकाल कर अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मजदूर सिद्धगोपाल (50) और छोटे (32) को मृत घोषित कर दिया और सिद्ध गोपाल के बेटे भूरा (23) का अभी गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा, "प्रथम दृष्टया लग रहा कि नए बने सीवर टैंक के भीतर कोई जहरीली गैस बन गयी थी, जिसके प्रभाव से दोनों मजदूरों की जान गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two laborers cleaning sewer tank died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे