महाराष्ट्र में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला
By भाषा | Updated: May 7, 2021 00:59 IST2021-05-07T00:59:16+5:302021-05-07T00:59:16+5:30

महाराष्ट्र में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला
मुंबई, छह मई महाराष्ट्र के गृह विभाग ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रदन्या सारावड़े का तबादला कर उन्हें रेलवे पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर तैनात कर दिया।
यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
वहीं, आईपीएस अधिकारी संजय सक्सेना को राज्य के पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विशेष अभियान) नियुक्त किया गया है।
सारावड़े इससे पहले आवास एवं कल्याण निगम में एडीजी तथा संयुक्त पुलिस प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे जबकि सक्सेना को नयी पदस्थापना का इंतजार था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।