अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत
By भाषा | Updated: September 24, 2021 22:52 IST2021-09-24T22:52:29+5:302021-09-24T22:52:29+5:30

अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत
जींद, 24 सितम्बर हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारीदी ।
पुलिस ने बताया कि घटनाओं को अंजाम देकर चालक वाहनों समेत मौके से फरार हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान वेद प्रकाश एवं पूनम के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में राजेश नामक व्यक्ति घायल हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।