गहलोत सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS, 45 IFS और 26 RAS अधिकारियों का तबादला

By भाषा | Published: January 27, 2019 08:37 PM2019-01-27T20:37:23+5:302019-01-27T20:37:23+5:30

प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष डिस्कॉम नरेश पाल गंगवार अपने पद के कार्य के साथ-साथ राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। विभाग की ओर से भारतीय वन सेवा के 45 अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन किये गये है।

Two IAS, 45 IFS and 26 RAS officers transferred by rajasthan government | गहलोत सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS, 45 IFS और 26 RAS अधिकारियों का तबादला

गहलोत सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, दो IAS, 45 IFS और 26 RAS अधिकारियों का तबादला

राजस्थान सरकार ने रविवार को दो आईएएस, 45 आईएफएस और 26 आरएएस अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन की सूची जारी की। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक नन्दी को निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव से संयुक्त शासन सचिव टी ए डी के रिक्त पद पर तैनात किया गया है।

वहीं प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष डिस्कॉम नरेश पाल गंगवार अपने पद के कार्य के साथ-साथ राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। विभाग की ओर से भारतीय वन सेवा के 45 अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन किये गये है।

वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी जी विश्वनाथ रेड्डी को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रशिक्षण अनुसंधान प्रसार एवं शिक्षा के पद पर, डा निहाल चंद जैन को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त जयपुर, अजय कुमार सिंह को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं अध्यक्ष राजस्थान जैव विविधता मंडल जयपुर और दीपक भटनागर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक :प्रशासन: जयपुर और एस. आर. वेंकटेश्वर मूर्थी को वन संरक्षक, वन्य जीव जयपुर के पद पर तैनात किया गया है। 

वहीं मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एवं क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईंमाधोपुर के पद पर कार्य कर रहे योगश कुमार साहू को मुख्य वन सरंक्षक एफपीआर, बनास जयपुर के पद पर तैनात किया गया है और उनके स्थान पर मनोज पाराशर को मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव एवं क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाईमाधोपुर बनाया गया है। एक अन्य आदेश के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों के स्थानांतरण/ पदस्थापन किये गये है। 
 

Web Title: Two IAS, 45 IFS and 26 RAS officers transferred by rajasthan government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे