तमिलनाडु के मदुरै में आग बुझाने के दौरान इमारत गिरने से दो दमकल कर्मियों की मौत हुई

By भाषा | Published: November 14, 2020 03:25 PM2020-11-14T15:25:05+5:302020-11-14T15:25:05+5:30

Two firefighters died after a building collapsed while extinguishing a fire in Madurai, Tamil Nadu | तमिलनाडु के मदुरै में आग बुझाने के दौरान इमारत गिरने से दो दमकल कर्मियों की मौत हुई

तमिलनाडु के मदुरै में आग बुझाने के दौरान इमारत गिरने से दो दमकल कर्मियों की मौत हुई

मदुरै, 14 नवंबर तमिलनाडु के मदुरै में शनिवार को आग बुझाने के दौरान इमारत गिरने से दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने के शिवराजन और पी कृष्णमूर्ति की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

पुलिस ने बताया कि शायद बिजली के शॉर्ट सर्किट से उस पुरानी इमारत में आग लग गई, जिसे दमकल कर्मी बुझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मकान धराशायी हो गया।

घटना में दो कर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

इस बीच, चेन्नई में पलानीस्वामी ने जान गंवाने वाले कर्मियों के समर्पण और बलिदान की सराहना की और उनके परिवारों को राहत के रूप में 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, उनके एक-एक परिजन को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने घायल कर्मियों- आर कल्याण कुमार और चिन्नाकारुप्पू को तीन-तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और कहा कि सरकार उनके चिकित्सा खर्च को वहन करेगी।

उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उनके चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two firefighters died after a building collapsed while extinguishing a fire in Madurai, Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे