चिकन परोसने से इंकार करने पर नशे में धुत दो लोगों ने होटल में आग लगाई

By भाषा | Updated: January 11, 2021 00:07 IST2021-01-11T00:07:59+5:302021-01-11T00:07:59+5:30

Two drunk men set hotel on fire after refusing to serve chicken | चिकन परोसने से इंकार करने पर नशे में धुत दो लोगों ने होटल में आग लगाई

चिकन परोसने से इंकार करने पर नशे में धुत दो लोगों ने होटल में आग लगाई

नागपुर, 10 जनवरी महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार तड़के सड़क किनारे स्थित एक होटल के मालिक द्वारा चिकन परोसे जाने से इंकार करने पर शराब के नशे में धुत दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर होटल में आग लगा दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी शंकर तायडे (29) और सागर पटेल (19) रविवार तड़के बेलतरोडी इलाके के एक होटल में पहुंचे और चिकन की मांग की।

उन्होंने बताया कि जब होटल मालिक ने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने वहां आग लगा दी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two drunk men set hotel on fire after refusing to serve chicken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे