मादक पदार्थ तस्करों की गोलीबारी में दो कांस्टेबलों की मौत

By भाषा | Published: April 11, 2021 02:21 PM2021-04-11T14:21:25+5:302021-04-11T14:21:25+5:30

Two constables died in the crossfire of drug traffickers | मादक पदार्थ तस्करों की गोलीबारी में दो कांस्टेबलों की मौत

मादक पदार्थ तस्करों की गोलीबारी में दो कांस्टेबलों की मौत

जयपुर, 11 अप्रैल राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस के गश्ती दल पर दो अलग-अलग घटनाओं में हथियारों से लैस कथित मादक पदार्थ तस्करों द्वारा की गई गोलीबारी में दो पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।

पुलिस ने रविवार को बताया कि भीलवाड़ा जिले के कोटडी और रायला थाना क्षेत्रों में शनिवार देर रात नाकेबंदी के दौरान अलग अलग वाहनों में सवार हथियारबंद कथित मादक पदार्थ तस्करों द्वारा की गई गोलीबारी में दोनों थानों के एक-एक कांस्टेबल की मौत हो गई।

भीलवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि कथित मादक पदार्थ तस्करों के वाहनों के गुजरने के संबंध में मुखबीर की सूचना पर कोटडी थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की गई थी और इसी दौरान वाहनों में सवार हथियाबंद तस्करों ने पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी कर दी जिसमें कोटडी थाने के कांस्टेबल औंकार की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि उसके बाद वाहनों में सवार हथियार बंद तस्करों की तलाशी के लिये पूरे जिले में नाकेबंदी की गई ।

मिश्रा ने बताया कि जब रायला थाने की पुलिस नाकाबंदी कर रही थी, उसी दौरान वहां से एक स्कार्पियो तथा मादक पदार्थ से भरे एक वाहन में सवार लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में रायला थाने में तैनात कांस्टेबल पवन चौधरी की गोली लगने से मौत हो गई।

मिश्रा ने बताया, “ अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मादक पदार्थ से भरी एक पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रायला थाना क्षेत्र से बरामद किया है। वहीं नाकेबंदी तोड़कर गई स्कार्पियो का पीछा करने पर बदमाश उसे छोड़ कर भाग गए तथा उसे भी बरामद कर लिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि दोनों थानों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या और राजकार्य में बाधा डालने की विभिन्न धाराओं में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two constables died in the crossfire of drug traffickers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे