महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के दौरान दो बच्चे नदी में डूबे

By भाषा | Published: July 20, 2021 07:09 PM2021-07-20T19:09:42+5:302021-07-20T19:09:42+5:30

Two children drowned in river during heavy rain in Maharashtra's Raigad | महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के दौरान दो बच्चे नदी में डूबे

महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के दौरान दो बच्चे नदी में डूबे

अलीबाग, 20 जुलाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के दौरान पातालगंगा नदी में कथित तौर पर दो बच्चे डूब गए। इनमें से एक का शव नदी से निकाल लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

निकाय अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार शाम को निलंभा श्रीकांत हांचलिकर (सात) और उसका तीन साल का भाई बाबू खोपोली के क्रांतिनगर में पातालगंगा नदी में डूब गए। अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया गया जिसके बाद बच्ची के शव को निकाल लिया गया है जबकि बच्चा लापता है।

इस बीच जिले के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई जिससे जलभराव हो गया। अंबा, सावित्री, कुण्डलिका और बालगंगा नदियों का पानी का स्तर बढ़ा हुआ है।

मंगलवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, माथेरान में सबसे ज्यादा 255.70 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा मुरुड में सबसे कम 37 मिलीमीटर वर्षा हुई। पिछले 24 घंटे में जिले में 2,082 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children drowned in river during heavy rain in Maharashtra's Raigad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे