छात्रावास का गेट गिरने से दो बच्चों की मौत, तीन घायल
By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:04 IST2021-03-16T20:04:24+5:302021-03-16T20:04:24+5:30

छात्रावास का गेट गिरने से दो बच्चों की मौत, तीन घायल
गोरखपुर (उप्र), 16 मार्च पड़ोसी देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक छात्रावास का गेट गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये हैं। पुलिस के अनुसार कोई शिकायत न मिलने से मामला दर्ज नहीं हुआ है।
देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि इस हादसे में लार निवासी नीरज चौहान की पुत्री खुशबू (आठ) और भाटपाररानी निवासी अजय चौहान के पुत्र रोशन (10) की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि मठ लार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास एक एससी (अनुसूचित जाति) छात्रावास है। सोमवार की शाम को गांव के कुछ बच्चे छात्रावास के गेट पर झूल रहे थे तभी यह हादसा हो गया। गेट के नीचे पांच बच्चे दब गये। उन्होंने बताया कि इनमें से दो बच्चों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।