बारातियों की बस हाई टेंशन तार के संपर्क में आयी, दो की मौत

By भाषा | Updated: December 2, 2020 23:47 IST2020-12-02T23:47:41+5:302020-12-02T23:47:41+5:30

Two bus deaths came in contact with high tension wire | बारातियों की बस हाई टेंशन तार के संपर्क में आयी, दो की मौत

बारातियों की बस हाई टेंशन तार के संपर्क में आयी, दो की मौत

मेदिनीनगर, दो दिसम्बर झारखंड के पलामू जिले में हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से बारातियों से भरी बस की छत पर बैठे दूल्हे के चाचा समेत दो बारातियों की बुधवार को मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

घटना जिले के मनातू थानान्तर्गत जमुआ सेतु के पास की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब बाराती दल के सदस्य बस में सवार होकर विवाह के लिए बांके बिहारी मंदिर जा रहे थे तभी रास्ते में बस की छत पर बैठे दूल्हे के चाचा मुरारी कुमार (33) ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार के चपेट में आ गये जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सैंतीस वर्षीय शंकर महतो की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two bus deaths came in contact with high tension wire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे