किराने की दुकान में आग से दो जिंदा जले
By भाषा | Updated: March 3, 2021 12:28 IST2021-03-03T12:28:56+5:302021-03-03T12:28:56+5:30

किराने की दुकान में आग से दो जिंदा जले
जैसलमेर, तीन मार्च राजस्थान के जैसलमेर जिले में किराने की दुकान में लगी आग में दो लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस के अनुसार यह हादसा मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम 54 आरडी में हुआ। यहां एक किराने की दुकान में आग लग गयी। पुलिस के अनुसार हादसे में राम कुमार व गेमर सिंह जिंदा जल गए। जबकि दुकान मालिक कुन्दन सिंह गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिये जोधपुर रैफर किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।