अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो भाइयों की मौत

By भाषा | Updated: November 3, 2021 13:16 IST2021-11-03T13:16:02+5:302021-11-03T13:16:02+5:30

Two brothers killed in collision with unknown vehicle | अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो भाइयों की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दो भाइयों की मौत

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में अज्ञात वाहन से टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बुधवार को बताया कि दो-तीन नवंबर की दरम्यानी रात को अंकित सिंह (32) अपने भाई हर्षित सिंह (28) के साथ लखनऊ से प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र स्थित पूरे अंतिम गांव में अपने घर दीपावली मनाने के लिए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित लीलापुर पुलिस चौकी के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers killed in collision with unknown vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे