गांजा बेचने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार, करीब 10 किलोग्राम गांजा जब्त

By भाषा | Published: March 23, 2021 01:51 PM2021-03-23T13:51:59+5:302021-03-23T13:51:59+5:30

Two brothers arrested for selling cannabis, about 10 kg of cannabis seized | गांजा बेचने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार, करीब 10 किलोग्राम गांजा जब्त

गांजा बेचने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार, करीब 10 किलोग्राम गांजा जब्त

नोएडा, 23 मार्च गौतमबुद्ध नगर जिले स्थित बिसरख थाने की पुलिस ने सोमवार रात को गश्त के दौरान दो सगे भाइयों को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने करीब 10.50 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

बिसरख थाने की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने मंगलवार को बताया कि बीती रात को गश्त पर निकली पुलिस ने जलपुरा गांव के पास जुनेद और राशिद (निवासी सिकंदराबाद,बुलंदशहर) को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 10.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

चौहान के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों भाइयों ने बताया कि वे काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त थे।

वहीं, थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान आकाश नामक कथित गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 600 ग्राम गांजा बरामद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers arrested for selling cannabis, about 10 kg of cannabis seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे