छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक छात्र की हत्या के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है। रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि शहर के रामभाठा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 17 वर्ष के दो लड़कों ने कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को स्कूल में मध्यांतर के दौरान छात्र अपनी कक्षा से बाहर थे, तभी दो बाहरी लड़के स्कूल पहुंचे और उन्होंने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी जब स्कूल के शिक्षकों और अन्य छात्रों को मिली तब घटना की सूचना पुलिस को दी गई तथा छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने आरोपियों को देर रात पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।