ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत थे हम- एआईएमआईएम नेता के काफिले पर हमला करने वालों ने कबूला जुर्म

By आजाद खान | Published: February 4, 2022 09:23 AM2022-02-04T09:23:50+5:302022-02-04T12:43:58+5:30

बताया जा रहा है कि दोनों हमलावर दोस्त हैं और वे उनकी हिंदू विरोधी बातों से आहत थे। इसलिए उन लोगों ने ओवैसी के काफले पर हमला किया है।

two arrested man claim hurt by AIMIM leader Asaduddin Owaisi anti modi comments uttar pradesh police recovered one pistol | ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत थे हम- एआईएमआईएम नेता के काफिले पर हमला करने वालों ने कबूला जुर्म

ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत थे हम- एआईएमआईएम नेता के काफिले पर हमला करने वालों ने कबूला जुर्म

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी के काफले पर हमला करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।आरोपियों ने बताया कि वे ओवैसी के हिंदू विरोधी बातों से आहत थे।पुलिस उनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है।

गाजियाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफले पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तार लोगों ने यह बताया है कि वे ओवैसी के हिंदू विरोधी बातों से नाराज थे, इसलिए वे ओवैसी के काफले पर हमला किए थे। आपको बता दें कि इस घटना की चांज के लिए 5 लोगों की टीम को बनाया गया था जिसने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन में से एक के पास से एक 9 मिमी पिस्तौल भी बरामद किया है। इस घटना की कई लोगों ने निंदा की है। तेलंगाना मंत्री केटीआर ने भी इसकी निंदा करते हुए उनके सुरक्षित होने पर खुशी जाहिर की है। दोनों हमलावर दोस्त बताए जा रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी आज लोकसभा में उठाएंगे यह मुद्दा

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वे शुक्रवार को संसद में सुरक्षा भंग कर और अपने काफिले पर हमले के मुद्दे को वहां उठाएंगे। वहीं उनके लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिलने की बात सामने आ रही है। इस बीच एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने भी ट्वीट कर कहा, "देश भर में सभी एआईएमआईएम इकाइयां शुक्रवार को शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करेंगी और संबंधित डीएम/आयुक्तों को ज्ञापन सौंपकर ओवैसी पर हमलों की गहन जांच की मांग करेंगी। साथ ही यूपी में उनकी जनसभाओं में उच्चतम सुरक्षा की मांग की जाएगी।"

एआईएमआईएम करेगी हमले का विरोध

इससे पहले एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए ओवैसी की कार पर फायरिंग का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जलील ने ट्विटर पर घोषणा की कि देश भर में एआईएमआईएम की सभी इकाइयां इस घटना के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगी।

जलील ने ट्वीट किया, "देश भर में सभी एआईएमआईएम इकाइयां शुक्रवार को शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करेंगी और संबंधित डीएम/आयुक्तों को ज्ञापन सौंपकर ओवैसी पर हमलों की गहन जांच की मांग करेंगी। साथ ही यूपी में उनकी जनसभाओं में उच्चतम सुरक्षा की मांग की जाएगी।"

हापुड़ जिले में हुआ था ओवैसी पर गोलीबारी

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ जिले में गोलीबारी की गई थी। यह घटना उस वक्त हुई, जब वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से जुड़े कार्यक्रमों में शरीक होने के बाद लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा के करीब थी, तभी शाम करीब छह बजे यह घटना हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। हापुड़ पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कई टीमें कर रही हैं और मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक की निगरानी में जांच की जा रही है। 

Web Title: two arrested man claim hurt by AIMIM leader Asaduddin Owaisi anti modi comments uttar pradesh police recovered one pistol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे